आविष्कार अभियान के तहत सादात ब्लॉक के 50 बच्चों को बीईओ ने भेजा एक्सपोजर विजिट पर





भीमापार। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत एक्सपोजर विजिट के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पान्डेय ने बीआरसी परिसर से हरी झंडी दिखाकर बस को सारनाथ के लिए रवाना किया। जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के कई उच्च प्राथमिक विद्यालयों से चुने गए 50 बच्चे शामिल थे। शैक्षिक भ्रमण को लेकर बच्चे बेहद उत्साहित थे। वहां उन्होंने चिड़िया घर, अशोक स्तूप, गौतम बुद्ध तपोस्थली, म्यूजियम, पार्क आदि का अवलोकन किया। बच्चों के लंच, पानी, बिस्कुट आदि की व्यवस्था खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई। वहीं नेतृत्व एआरपी रमाशंकर सिंह ने किया। इस मौके पर सुभाष यादव, सतीश सिंह, मनोज शर्मा, सुखनंदन यादव, रमेश कुमार, एआरपी राजेश यादव, सन्तोष सिंह, बांकेबिहारी सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर धंस गई फर्श, यात्रियों की हो रही फजीहत
खानपुर थाने में बने नवनिर्मित कक्षों का एसपी ने किया उद्घाटन, कर्मियों को पढ़ाया गुड पुलिसिंग का पाठ >>