राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ आयोजन, बालिकाओं की स्थिति पर हुई निबंध प्रतियोगिता





खानपुर। क्षेत्र के ईशोपुर स्थित रामकरन पीजी कालेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर ‘वर्तमान समाज में बालिकाओं की स्थिति’ विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ बंशीधर यादव ने कहा कि देश में बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उन्हें अहम दर्जा दिलाना ही इस दिवस का प्रमुख उद्देश्य है। कहा कि समाज में बालक व बालिकाओं की असमानताओं को मिटाने के लिए लोगों के बीच जागरुकता को बढ़ाना सबका विशेष लक्ष्य होना चाहिए। बालिकाओं के साथ भेदभाव एक बड़ी समस्या है, जो कई क्षेत्रों में फैला है। कहा कि शिक्षा में असमानता, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सीय देखरेख, सुरक्षा, सम्मान, बाल विवाह जैसे कई दुर्व्यवहार को समाज से पूरी तरह समाप्त करना है। डॉ राजेश पाल ने कहा कि लड़कियों की उन्नति के महत्व के बारे में लोगों के बीच जागरुकता को बढ़ाना है। कहा कि एक सामान्य बालिका व महिला का कर्तव्य है कि वह इस बात की परवाह करे कि किसी भी महिला के साथ हो रही घरेलू हिंसा को छिपने न दें, बल्कि उनके मानवीय अधिकार को ले कर आवाज उठाएं। बालिकाएं और वृक्ष समाज को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष दोनों रूपों में आत्मीय सुख संतुष्टि प्रदान करतीं है। इसलिए इन दोनों को सुरक्षित संरक्षित करने का प्रयास करना चाहिए। डॉ पारसनाथ ने कहा कि आज बालिकाएं मुसीबत में रोने के बजाय लड़ने का जज्बा रखती हैं। हर तबके की बालिका, महिला को शिक्षा हासिल करने और आत्मनिर्भर होने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लेख निबंध और भाषण के माध्यम से अपने वैचारिक भावनाओं को रखा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वेद इंटरनेशनल स्कूल ने बढ़ाया पूरे जिले का मान, लखनऊ में तीन श्रेणियों में मिले नंबर 1 अवार्ड
कर्न्हइपुर प्रावि के प्रधानाध्यापक को यूपी के स्थापना दिवस पर सांसद व डीएम द्वारा किया गया सम्मानित >>