वेद इंटरनेशनल स्कूल ने बढ़ाया पूरे जिले का मान, लखनऊ में तीन श्रेणियों में मिले नंबर 1 अवार्ड





सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल को लखनऊ में हुए एजुकेशन समिट में तीन अलग-अलग श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टॉप स्कूल के तीन अवार्ड मिले हैं। जिसके बाद पूरे जनपद को स्कूल ने प्रदेश भर में गौरवान्वित किया है। लखनऊ के निजी होटल में ब्लूबेरी इंटरनेशनल ग्रुप व ब्राइट एंड इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा इंटरनेशनल एजुकेशन समिट अवार्ड 2023 के 7वें एडिशन का आयोजन किया गया था। जिसमें वेद इंटरनेशनल स्कूल बेस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऑफ द ईयर का पहला अवार्ड मिला। जिसे स्कूल की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मोनिका खरे ने प्राप्त किया। वहीं बेस्ट डायरेक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव को दिया गया। इसके बाद बेस्ट प्रिंसिपल ऑफ द ईयर का अवार्ड स्कूल की प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव को दिया गया। लेकिन उनकी अनुपस्थिति में इस अवार्ड को उनकी मां व स्कूल की ट्रस्टी निशा श्रीवास्तव ने ग्रहण किया। इस कार्यक्रम को केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट, एनएसडीसी दुबई नॉलेज द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवार्ड के मिलने के बाद स्कूल के सभी लोगों समेत अभिभावकों व जनपदवासियों में उत्साह का माहौल है। हर कोई प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव को फोन कर बधाईयां दे रहा है। वहीं कार्यक्रम में पैनल डिस्कशन भी हुआ। जिसमें बतौर एमडी पंकज श्रीवास्तव ने देश की नई शिक्षा नीति व पाठ्यक्रम पर भी चर्चा की और अपनी बात रखी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूएनजीए में शिरकत कर वापस पहुंचे अरविंद कुमार, लोगों ने किया भव्य स्वागत
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ आयोजन, बालिकाओं की स्थिति पर हुई निबंध प्रतियोगिता >>