वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला, रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक
सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने लोगों को यातायात व सड़क सुरक्षा के बाबत जागरूक करने के लिए रैली निकालने के साथ ही मानव श्रृंखला बनाई। वहीं एसडीएम डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम बताकर शपथ दिलाई। इसके बाद तहसील मुख्यालय से रैली शुरू हुई। जिसमें बच्चे सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता नारे लगाते हुए चल रहे थे। वो लोगों से दो पहिया पर हेलमेट पहनने, चार पहिया में सीट बेल्ट बांधने, नशे में गाड़ी न चलाने, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रास्ता देने, स्कूल, अस्पताल जैसे ध्वनि निषेध क्षेत्रों में हॉर्न न बजाने के बाबत जागरूक किया। बच्चे तहसील गेट से चलते हुए कोतवाली तक पहुंचे और लोगों को जागरूक किया। रैली में बच्चे हाथों में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, हेलमेट लगाएं-जीवन बचाएं आदि नारे लिखी तख्तियों को लेकर चल रहे थे। चेयरमैन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा विद्यालय अपने छात्रों को केवल पुस्तकीय ज्ञान ही नहीं देता बल्कि उन्हें अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक भी करता है। इसी के क्रम में ये आयोजन किया गया है। इस मौके पर तहसीलदार नीलम उपाध्याय, नायब तहसीलदार आशीष सिंह, उप प्रधानाचार्य रितेश मिश्र, संतोष पांडेय, राजेश राय, सीमा यादव, नम्रता मिश्रा आदि रहे।