अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर अधिवक्ताओं ने किया विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
सैदपुर। नगर के तहसील मुख्यालय में दी बार एसोसिएशन व लॉयर्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर कार्य किया और मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र एसडीएम की प्रतिनिधि के तौर पर तहसीलदार नीलम उपाध्याय को सौंपा। मांग किया कि अधिवक्ताओं को 5 लाख का निःशुल्क चिकित्सा बीमा या आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए। इसके अलावा यूपी अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का शीघ्र भुगतान कराने, जिले व तहसील के अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण, अधिवक्ताओं व पत्रकारों की मृत्यु पर एक समान धनराशि देने व 60 वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं के लिए 40 हजार प्रतिमाह की पेंशन लागू करने की मांग की। तहसीलदार ने कहा कि पत्र को शासन तक भेजा जाएगा। इस मौके पर दी बार के अध्यक्ष रमेश सिंह, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमनारायण सिंह, लॉयर्स बार के अध्यक्ष राममूरत राम, उपाध्यक्ष कमलेश राय, महामंत्री राजेंद्र यादव, राजेंद्र सिंह यादव, मनीष तिवारी आदि रहे।