सम्भावना कला मंच के संस्थापक डॉ. राजकुमार के निधन पर हुई श्रद्धांजलि सभा, बच्चों ने बनाई कलाकृतियां





गाजीपुर। सम्भावना कला मंच के शिल्पी व डॉ. एमए अंसारी इण्टर कालेज में कला शिक्षक डॉ. राज कुमार सिंह की याद में श्रद्धांजलि सभा व चित्रकला कार्यशाला का आयोजन शहीद पार्क में किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी कूचियों से आकृतियां उकेरीं। बता दें कि स्व. सिंह के कला शिक्षक के रूप में यूसुफपुर आने के बाद चित्रकला का सुनहरा दौर शुरू हो गया। स्व. सिंह ने आर्थिक कमजोर कई बच्चों को आगे पढ़ने को प्रेरित किया और फीस से लेकर चित्रकला के सभी साधनों की व्यवस्था करते थे। आज उनके सिखाए हुए कई बच्चे कला के क्षेत्र में बुलंदियों को छू रहे हैं। स्व. सिंह ने राजीव गुप्ता, पंकज शर्मा, सुधीर सिंह व ऋषि कुमार के साथ मिलकर 2006 में सम्भावना कला मंच की स्थापना की। इस मंच ने अपनी पहली राष्ट्रीय स्तर की कला प्रदर्शनी 2008 में शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में आयोजित की। उसके बाद यह कला यात्रा अनवरत चलती रही। राज कुमार सिंह कुछ दिनों से कैंसर होने की वजह से अस्वस्थ चल रहे थे। बीते 9 जनवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली। वो अस्वस्थ होने के बावजूद हमेशा कला के बारे में ही सोचते थे। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। सभा में आए कलाकारों के साथ कालेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक संघ आदि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस माके पर जगत नारायण सिंह, प्रधानाचार्य सुजीत कुमार, जन संस्कृति मंच के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह, सह-संयोजक राजीव कुमार गुप्ता, राजेश राय पिन्टू, सुरेश राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव, डॉ. जफर असलम, समाज सेवी डॉ. फतेह मुहम्मद, मोती प्रधान आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आवारा पशुओं से किसानों के माथे पर बल, ठिठुरती सर्दी में करनी पड़ रही खेतों की रखवाली, सफेद हाथी साबित हो रहे गोशाला
धूमधाम से मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती >>