एसवीएम इंटर कॉलेज के 74वें स्थापना दिवस के दूसरे दिन हुई खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं
बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा स्थित सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज में चल रहे 74वें चार दिवसीय स्थापना दिवस के दूसरे दिन सोमवार को भी खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने अपने-वर्ग में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। मंच से भावगीत व लोकगीत की प्रस्तुति देकर सफलता अर्जित की। सुबह सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 12 बी3 ने कक्षा 9 ए1 को, 12 बी2 ने 10 ए2 को तथा 11 बी ने कक्षा 8वीं को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। दोपहर में सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमें भावगीत में बालिका वर्ग सीनियर से कक्षा 12 बी ने प्रथम तथा 11 ए ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत सीनियर बालिका वर्ग में कक्षा 10 बी तथा 11 ए संयुक्त रूप से प्रथम व 11 बी द्वितीय स्थान पर रहा। सीनियर बालक वर्ग से कक्षा 9 ए प्रथम तथा 10 ए द्वितीय रहे। कबड्डी में निर्णायक रामपलट यादव, राजेश गुप्ता तथा संजय कुमार, खो-खो प्रतियोगिता में निर्णायक नेसार अहमद फैज, विनोद यादव तथा हैदर अब्बास रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक, खूबचन्द यादव, रामप्यारे प्रजापति तथा अमरेन्द्र मिश्र रहे। इस अवसर पर प्रबंधक अजय सहाय, आशीष सहाय, प्रभारी प्रधानाचार्य रामप्रकाश, सदानंद यादव, जितेन्द्र, राजेश आदि मौजूद रहे। संचालन नेसार अहमद फैज ने किया।