हत्या व कई गंभीर मुकदमों के कुख्यात आरोपी समेत 4 अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार, चोरी की 3 बाइकें बरामद





खानपुर। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी की गई बाइकें भी बरामद कीं। पकड़े गए एक बदमाश पर हत्या समेत हत्या के प्रयास आदि कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जिसके बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया। सूचना के आधार पर एसओ संजय मिश्र अपनी टीम के साथ साई की तकिया बहेरी पहुंचे। वहां से चेकिंग के दौरान गुजर रहे 4 शातिर बदमाशों को पकड़ लिया। उनके पास से मिली तीन बाइकें चोरी की निकलीं। जिसके बाद थाने लाकर पूछताछ की गई। उन्होंने अपना नाम चंद्रशेखर सिंह उर्फ चिथड़ू पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी बरहपुर चंदवक जौनपुर, राहुल यादव पुत्र रामसमुझ यादव निवासी सिधौना पचरूखवां आजमगढ़, राजकुमार राजभर पुत्र विसर्जन निवासी कोपा पतरहीं जौनपुर व मनीष यादव पुत्र स्व. दीपराज निवासी अहलादपुर खानपुर बताया। उनका इतिहास खंगाला गया तो चंद्रशेखर के ऊपर खानपुर समेत जौनपुर के चंदवक व सोनभद्र के बीजपुर थाने में कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार आदि से संबंधित मुकदमे हैं। वहीं राहुल, राजकुमार व मनीष पर कुल 4 मिलाकर 4 मुकदमे दर्ज हैं। सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई फूलचंद पांडेय, कां. आकाश सिंह, रिंकू कुमार, शमशेर सिंह, सूरज बिंद, धर्मेंद्र पटेल, रवि कुमार आदि रहे। खानपुर। क्षेत्र के गोपालापुर गांव के पास से गुजरी शारदा सहायक नहर संख्या 36 के तीन दिनों पूर्व टूट जाने के चलते किसानों की खेतों में खड़ी दर्जनों बीघा फसल पानी में डूब गई। भभौरा से गुजर रही नहर के टूट जाने सके चलते दर्जन भर किसानों की करीब 30 बीघा खेत में पानी भर चुका है। अब सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की भीषण लापरवाही के चलते एक बार फिर से बुधवार की रात नहर दोबारा टूट गई। नहर से निकले भारी मात्रा में पानी के चलते भभौरा, गोपालापुर, मढ़ियां और घोघवा गांव में नहर किनारे बसे गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। गांव के कई घरों के अंदर तक पानी घुसने की स्थिति बन गई है। किसानों का कहना है कि आमतौर पर ये नहर हमारे लिए अभिशाप ही है। आए दिन इस नहर में पानी न होने से जहां सिंचाई न कर पाने की परेशानी होती है तो अब नहर के टूट जाने से हर तरफ पानी ही पानी होने से परेशानी हो रही है। इधर गुरुवार को गांव में पहुंचे विधायक अंकित भारती को किसानों ने घेर लिया। गोपालापुर के किसान गोविंद यादव ने विधायक को किसानों के फसलों के हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी। वहीं फसलों का नुकसान देख विधायक ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहर के बाबत बात की। इस मौके पर किसान अमीन यादव, कमला कांत, रामकेवल यादव, राकेश, बलिराम, खुद्दीराम, पारसनाथ, पवारु, अमला यादव, सुरेश आदि पीड़ित किसान रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दिवंगत पूर्व उपमंत्री के घर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, परिजनों को दी सांत्वना
महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, संजू सिंह रही प्रथम >>