डायट प्रशिक्षुओं ने पोस्टर बनाकर व नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया सड़क सुरक्षा के बाबत जागरूक





सैदपुर। नगर स्थित डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा नगर में यातायात सुरक्षा के बाबत जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा के बाबत जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और नुक्कड़ नाटक करके जागरूकता बढ़ाई। उपशिक्षा निदेशक उदयभान व वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक ने प्रशिक्षुओं के पोस्टरों व नुक्कड़ नाटक का अवलोकन किया। डायट प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं से सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्न भी पूछे। नाटक के दौरान प्रशिक्षुओं ने सड़क दुर्घटना के दृश्य को दिखाकर जागरूक किया। कहा कि हेलमेट के बिना सड़क पर दो पहिया न चलाएं। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के राकेश यादव, आलोक कुमार व शिव कुमार पांडेय ने विष्णु शिवांश को प्रथम, चांदनी यादव को द्वितीय व निखिल सक्सेना को तृतीय विजेता घोषित किया। समन्वयक डॉ मंजर कमाल ने कहा कि सभी लोग गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, साथ ही दो पहिया पर हेलमेट व चार पहिया में सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करें। इस मौके पर डॉ अनामिका, हरिओम प्रताप यादव, डॉ सर्वेश राय, अभय चंद्रा, डॉ अर्चना सिंह, डॉ शाजिया रसीदी, निधि, अंकिता सिंह, सुमन तिवारी, राजवंत सिंह, नवल गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार व मखदुमपुर बाजार में चला अभियान, 45 हजार के बकाए की वसूली व दर्जन भर से अधिक बकाएदारों के कटे बिजली कनेक्शन
भाजपा चीफ व मुख्यमंत्री के गाजीपुर आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी >>