20 को गाजीपुर आएंगे भाजपा अध्यक्ष, जेपी नड्डा के कार्यक्रम की तैयारियां जांचने पहुंची भाजपाईयों की टीम



गाजीपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगामी 20 जनवरी को गाजीपुर में आयोजित एक दिवसीय लोकसभा प्रवास की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जिला संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के सभी संभावित कार्यक्रमों की तैयारी क्रम में भाजपा के पदाधिकारी कुर्था स्थित पवहारी बाबा के आश्रम पहुंचे और वहां का स्थलीय निरीक्षण किया। बता दें कि आश्रम पर अध्यक्ष दर्शन पूजन आदि करेंगे। इसके बाद वहां बूथ समिति अध्यक्षों व सदस्यों संग बैठक करेंगे। इसके बाद गाजीपुर नगर स्थित नन्द रेजीडेंसी में भूतपूर्व सैनिकों के साथ चाय और संवाद सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां से तुलसीपुर स्थित जनसभा स्थल राजकीय आईटीआई पहुंचेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय, महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता, रवि प्रकाश, शशिकान्त शर्मा, दीपक सिंह आदि रहे।