आखिर जखनियां में अब तक क्यों नहीं लागू हुआ मुख्यमंत्री का आदेश?
जखनियां। योगी प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों की जर्जर हालत को ठीक करने की निर्धारित तिथि बीतने के महीनों के बाद भी जखनियां के सड़कों की दशा जस की तस बनी है। सड़कों के खस्ता हाल को गड्ढा मुक्ति के नाम पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा मात्र खाना पूर्ति करते हुए पाट दिया जाता है। जिसके चलते आम जनता व व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र के साथ हमेशा हर क्षेत्र मे भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जाता है। जिसके कारण यह क्षेत्र पिछड़ेपन का शिकार है। व्यापार प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता की अध्यक्षता में जन समस्याओं को लेकर कस्बा के शिवमंदिर पर बैठक में निर्णय लिया गया। सड़क के साथ ही स्टेशन पर मेल ट्रेनों के ठहराव को लेकर अधिकारियों को पत्रक भेजा गया। व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि पीडब्लूडी के अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत के कारण तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाली सभी सड़कों में गड्ढा मुक्ति का आदेश नहीं कारगर हो सका। खाना पूर्ति करते हुए गड्ढो में गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया, जिससे आने जाने वाले लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। मजुई सडक हो या जलालाबाद सडक हो, फद्दुपुर सडक हो या रायपुर, सभी सड़कें टूटी फूटी हैं। पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा सैदपुर से मरदह तक के लिये हाईवे का बजट स्वीकृत किया गया था। लेकिन अब तक उसका भी कार्य नहीं शुरू हुआ। कहा कि सड़क की हालत खराब होने से परिवहन विभाग भी जखनियां-बूढानपुर तक सरकारी बस चलवाने से मुंह मोड़ चुका है। जिससे क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय जाने में परेशानी होती है। कहा कि जखनियां में रेल ही एकमात्र साधन है लेकिन यहां प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने से व्यापारी कानपुर आदि शहरों तक नहीं जा पाते हैं। कहा कि इस रूट पर मऊ - आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन 22539 /22540 का संचालन होता है और इसके ठहराव की मांग बार-बार संबंधित अधिकारियों से हुई। लेकिन अब तक ठहराव नहीं हो सका। इस मौके पर व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, अवधेश यति, धर्मेंद्र चौरसिया, गोपाल गुप्ता, विजय मद्धेशिया, प्रशांत सिंह, छोटे लाल प्रजापति, अशोक जायसवाल, मनोज वर्मा, अच्छेलाल चौहान, सुनील सिंह टिंकू, रविंद्र चौरसिया, रवि भारद्वाज, रामचंद्र यादव, जयप्रकाश गुप्ता, नीरज पांडेय, अरुण सिंह आद व्यापारी उपस्थित रहे।