संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पिता ने ससुरालियों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप





सैदपुर/जमानियां। जमानियां थानाक्षेत्र के उमरगंज में सैदपुर की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। सैदपुर के भिखारीपुर निवासी बाबूराम राम की पुत्री 24 वर्षीय सरिता की शादी अप्रैल 2021 में जमानियां के उमरगंज निवासी जितेंद्र पुत्र राधेश्याम से हुई थी। पिता बाबूराम के अनुसार, विवाह के बाद आए दिन दहेज को लेकर ससुराली सरिता को प्रताड़ित करते थे। कहा कि बीच में एक बार जमानियां थाने में सुलह समझौता भी हुआ था। लेकिन शुक्रवार की सुबह ससुरालियों ने फोन कर बताया कि ठंडी लगने से सरिता की मौत हो गई और हम उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे हैं। जिस पर बाबूराम को संदेह हुआ तो उसने जमानियां थाने पर पहुंचकर बेटी की दहेज हत्या किए जाने की सूचना दी। कहा कि अभी गुरूवार को ही उससे बात हुई थी और सब कुछ सही था। अचानक ये सब कैसे हो गया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खेत में पानी भर रहे किसान की ठंड से मौत, खेत की मेढ़ पर मिली अकड़ी हुई लाश
आखिर जखनियां में अब तक क्यों नहीं लागू हुआ मुख्यमंत्री का आदेश? >>