मय फोर्स कोतवाल ने किया पैदल गश्त, आधा दर्जन वाहनों के कटे चालान





जखनियां। क्षेत्र के कस्बा सहित कई गांवों आदि में कोतवाल ने पूरे फोर्स के साथ पैदल गश्त किया और वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान कस्बे के बाजार सहित भुडकुडा, बुढ़ानपुर आदि बाजारों में कोतवाल राजू दिवाकर के नेतृत्व में दर्जनों पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च किया। चेकिंग के दौरान आधा दर्जन दोपहिया वाहनों के कागजात और चालकों के हेलमेट नहीं होने पर उनका चालान किया गया। वहीं रेलवे स्टेशन, यूनियन बैंक, तहसील मुख्यालय, परसुपुर, हनुमान मंदिर आदि तक मार्च किया। इस दौरान बिना हेलमेट व बिना कागज बाजार में आए दो पहिया वाहन चालकों ने इधर-उधर गलियों का सहारा लेकर खिसकने में ही अपनी भलाई समझी। कोतवाल ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम करने के लिए रूटीन गश्त किया गया है। इस मौके पर एसआई हीरामणि यादव, बलवंत यादव, सलाउद्दीन अंसारी, कां पवन कुमार प्रजापति, सुदीप पटेल, रवि राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाजारों में सजी तिलकुट, लाई आदि की दुकानें, मिल की खाद्य सामग्रियों को तरजीह दे रहे लोग
गंगा नदी पुल पर तेज रफ्तार दो बाइक की टक्कर में युवक गम्भीर रूप से घायल, रेफर >>