खानपुर थाने पर पूरी हुई कबाड़ वाहनों की बहुप्रतीक्षित नीलामी, 7 वाहनों के बदले मिले 1.10 लाख रूपए





खानपुर। खानपुर थाने में आखिरकार कबाड़ पड़े लावारिस वाहनों की बहुप्रतीक्षित नीलामी हो गई। सोमवार को नीलामी प्रक्रिया में वाहनों को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और धरोहर राशि जमा कराकर खुली बोली लगाई। नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय ने बताया कि थाने में विभिन्न मामलों में जब्त वाहनों को कोई मालिक छुड़ाने के लिए वापस थाने नहीं आया है और पिछले कई सालों से थाने में ही पड़े-पड़े ये वाहन कबाड़ की स्थिति में पहुंच गए थे। जिनके न्यायालय से निस्तारण होने के बाद कमेटी का गठन करके 6 दोपहिया व 1 चारपहिया वाहन की नीलामी प्रक्रिया आयोजित हुई। जिसमें बोली लगाने वालों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान 6 दोपहिया वाहन व 1 चारपहिया वाहन की बिक्री से करीब 1.10 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जिसे सरकार के खाते में जमा करवाया जाएगा। बता दें कि इस थाने पर आज नीलामी की तीसरी तारीख तय की गई थी। इसके पूर्व 2 व 6 जनवरी को नीलामी टाल दी गई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रधान के सहयोग से बीडीओ ने 250 गरीबों में बांटा कंबल
चतुर्थी पर मनेगी तिल चतुर्थी, होगा गणेश पूजन >>