पर्णकुटी पर विहिप ने चलाया सर्वजातीय समावेशी अभियान, हर व्यक्ति को संगठन से जोड़ने का आह्वान
खानपुर। क्षेत्र के गौरी स्थित पर्णकुटी पर विश्व हिंदू परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं और सर्वजातीय समाज को जोड़ने की योजनाओं पर विचार किया गया। ग्रामीण इलाकों में संगठन का विस्तार करने के लिए लोगों को विहिप से जोड़ रहे हैं। पिछले महीनों विहिप के सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित दलित, उपेक्षित और मलिन बस्तियों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति लोगों को संगठन से जोड़ा गया। विश्व हिंदू परिषद अब मातृ शक्तियों को अपने संगठन में प्रमुख जिम्मेदारी देकर उनकी सहभागिता को बढ़ाने के साथ ही युवतियों को जागरूक करने का कार्यक्रम चला रहा है। संगठन विस्तार के साथ अपने विचार को जन जन तक पहुंचाने का विविध कार्यक्रमों को आयोजित करने वाला है। सैदपुर के जिला संरक्षक देवव्रत चौबे ने बताया कि अलग अलग अभियान के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति संगठन ने तेजी से समाज को एकजुट करने का काम कर रहे हैं। धर्म रक्षा जिला प्रमुख हरिनारायण पांडेय ने कहा कि नगर हो या ग्रामीण क्षेत्र, सनातन संगठन के गठन में हिन्दू धर्म से जुड़ने लोग सामने आ रहे हैं। ग्राम स्तर पर भी संगठन तैयार किया जा रहा है। वर्तमान समय में देश व प्रदेश में घट रही घटनाओं व हालात ने हिंदू धर्म समाज को भी सनातन संस्कृति का एहसास कराने का काम किया रहा है। सनातन धर्म की मजबूती, धर्म रक्षा व हिंदू हितों के साथ आज समाज के सामने गोमाता की तस्करी, लव जिहाद, धर्मांतरण जैसे बड़े विषय चुनौती बनकर खड़े हैं। वहीं समाज के सामने जातिवाद, भाषावाद व अनेक पंथ व विचारों से बंधे होने के कारण सनातन धर्म समाज में एकजुटता की कमी भी बड़ा विषय है। इस मौके पर युद्धवीर सिंह, संतोष जायसवाल, अजय यादव, सर्वदेव पांडेय, श्यामसुंदर त्रिपाठी, रामधनी तिवारी, जयप्रकाश सिंह आदि रहे।