टड़वां में एसडीएम समेत सभी विभाग के अधिकारियों ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं का किया समाधान





गाजीपुर। क्षेत्र के टड़वां स्थित पंचायत भवन पर शासन के निर्देश पर जन चौपाल लगाकर एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का भरोसा दिया। इस दौरान एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने दूसरे विभागों से संबंधित शिकायतों पर उनके अधिकारियों को निस्तारण के बाबत निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि पेयजल, भूमिहीन कृषक न्याय योजना, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, सिंचाई सुविधा, बिजली बिल समस्या या गांव के विकास को लेकर किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो हमें बताए। उन समस्याओं का संबंधित अधिकारियों द्वारा त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है। इस दौरान चौपाल में राशनकार्ड एवं आवास, शौचालय, कम राशन मिलने, आयुष्मान कार्ड बनाने आदि के लिए कैम्प लगाने पर जोर दिया गया। बीडीओ त्रिवेणी राम ने सरकार के सभी कल्याणकारी जनसुविधाओं को उपयुक्त लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों, कमर्चारियों और जनप्रतिनिधियों को प्रेरित किया। सभी पेंशनधारियों से कहा कि वो अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराएं। वहीं पहली बार इस तरह की चौपाल देखकर ग्रामीणों में उत्साह रहा कि अब उन्हें अपनी समस्याओं के लिए बार-बार ब्लाक या तहसील के अधिकारियों के पास नहीं जाना पड़ेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चिकित्सक ने गरीबों में वितरित किया कंबल, मकर संक्रांति के पूर्व किया तिल-गुड़ का वितरण
13 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी टीम ने बनाए 139 रन, मैच हारकर भी जीता लोगों का दिल, हारने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच >>