चिकित्सक ने गरीबों में वितरित किया कंबल, मकर संक्रांति के पूर्व किया तिल-गुड़ का वितरण





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना बाजार में समाजसेवी व चिकित्सक डॉ आरके पांडेय ने गरीबों में कंबल के साथ ही आगामी खिचड़ी पर्व के लिए तिल, लाई व गुड़ का वितरण किया। इस दौरान लेने के लिए भीड़ जुटी रही। डॉ आरके पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में लोगों के अंदर सामूहिक सेवा की भावना बड़े पैमाने पर जागृत हुई थी। समाज में हर व्यक्ति को मूलभूत सुविधाओं के साथ जीने के लिए इस सामूहिक सहयोगात्मक भावना को आगे भी कायम रखना जरूरी है। समाज के समृद्ध लोगों को अपने आसपास के जरूरतमंद और असहाय लोगों का निःश्वार्थ सेवा करना चाहिए। बीडीसी राहुल यादव आशीष ने कहा कि भारतीय संस्कृति में दया दान दयालुता और सामूहिक सहयोग की प्रबल परंपरा है। सनातन संस्कृति में सभी कार्य सामूहिक रूप से एक दूसरे के भावनाओं और अवस्थाओं का ख्याल रखते हुए मनाने की लोक परंपरा है। इसके अलावा पटना, तेलियानी, सिधौना, ईशोपुर, अलिमापुर, रामपुर, खरौना, कुसहीं, अमेहता सहित डेढ़ दर्जन गांव के सैकड़ों लोगों को पौष पूर्णिमा पर कंबल और तिल गुड़ दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार सिंह, श्रवण विश्वकर्मा, कुशल त्रिपाठी, साहिल खान, जितेंद्र यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बेहतर सेवा देने के लिए 3 जनपदों के 766 एम्बुलेंसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
टड़वां में एसडीएम समेत सभी विभाग के अधिकारियों ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं का किया समाधान >>