एसडीएम ने किया धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण, कमियां मिलने पर केंद्र प्रभारी को लगाई फटकार





सादात। जखनियां के एसडीएम आशुतोष कुमार ने बिशुनपुर टड़वां स्थित धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। क्रय केंद्र प्रभारी शब्बीर को आवश्यक अभिलेख अपडेट न रखने पर फटकार लगाते हुए अगले दिन तहसील स्थित कार्यालय में रिकार्ड के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। इससे एक दिन पूर्व उन्होंने नायकडीह, दुल्लहपुर स्थित क्रय केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया था। एसडीएम ने क्रय केंद्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के क्रम में तौल मशीन, बोरा, भंडारण कक्ष, नमी मापक यंत्र आदि का निरीक्षण किया। एसडीएम ने क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि केंद्र पर किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो अथवा शिकायत मिलने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में फिर शुरू हुआ धर्मांतरण का खेल, घर-घर घूम रहे कई जनपदों व राज्यों से आए कथित पास्टर
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दो जनपदों की सीमा पर शुरू हुई बहुप्रतीक्षित पुलिस चौकी, एसपी ने काटा फीता >>