शिक्षक के पिता व पूर्व जिलाध्यक्ष के निधन पर हुई शोकसभा, शिक्षकों ने जताया शोक





सैदपुर। नगर के टाउन नेशनल इंटर कालेज में सोमवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के शिक्षक व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी के पिता जयप्रकाश त्रिपाठी के बीते 31 दिसंबर को हुए निधन पर शोक प्रकट किया गया। दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। प्रधानाचार्य अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि स्व त्रिपाठी ने प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष रहते हुए शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष किया। उनके निधन से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है। इस मौके पर शिक्षक अरविंद सिंह, शिवजन्म सिंह यादव, शिवप्रकाश यादव, कमलेश राम, लक्ष्मी राम, विजय विक्रम सिंह, अमित मिश्रा आदि थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां के आशीष चौहान का हुआ आईआईटी गुवाहाटी के लिए चयन, किया गया सम्मानित
पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की हुई बैठक, 80 से अधिक उम्र वालों को किया गया सम्मानित >>