पंचतत्व में विलीन हुए बीएसएफ जवान, बिलखते हुए बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि





गहमर। क्षेत्र के नवली निवासी सेना के जवान विनोद पांडेय 34 का शव पंचतत्व में विलीन हो गया। इस दौरान श्रद्धांजलि देने को भारी भीड़ उमड़ी रही। असम के सिलिगुड़ी में बीएसएफ में तैनात विनोद पांडेय की ड्यूटी के दौरान हुई दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद उनका शव आया। शव आने के बाद चीख पुकार मच गई। इसके पश्चात मौके पर पहुंचकर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। भाजपा महिला मोर्चा की रेवतीपुर मंडल अध्यक्ष आशा पांडेय के पाँच पुत्रों में विनोद सबसे बड़े थे। पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका शव पहुंचा। जिसके बाद भाजपाजनों का रेला उमड़ गया। इसके बाद नरवाघाट पर अर्धसैनिक बल के जवानों ने सशस्त्र सलामी देकर और अपने वीर जवान को अंतिम विदाई दी। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री द्वय ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश जायसवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय, अच्छेलाल गुप्ता, विष्णु प्रताप सिंह, लल्लन सिंह आदि रहे। जवान अपने पीछे पत्नी नीतू पांडेय समेत दो पुत्र छोड़ गए हैं। मुखाग्नि बडे पुत्र ओमजी ने दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर के बाहर खेल रहे मासूम को हाईस्पीड बाइक ने रौंदा, बालक की हालत गम्भीर
जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने इंटर कॉलेज में किया 10 लाख के सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण >>