राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में गाजीपुर के 4 छात्रों के प्रोजेक्ट का हुआ चयन, बड़े वैज्ञानिकों से मिलकर पूछेंगे सवाल





जखनियां। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राज्य स्तर पर प्रतिभागिता के लिए जनपद से चार विद्यार्थियों एवं उनके समूह सदस्य के शोध फाइलों का चयन हुआ है। जिनमें प्रथम स्थान पर पवन राजभर, दूसरे पर कुमारी प्रज्ञा, तीसरे पर अनामिका तथा चौथे स्थान पर दीपक यादव हैं। प्रज्ञा जहां गाजीपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा हैं तो पवन राजभर व उनके समूह सदस्य कृष्ण कुमार, अनामिका एवं उनकी समूह सदस्य स्वाति सिंह, दीपक यादव व उनके समूह सदस्य किरन कुमारी मनिहारी के उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय के छात्र व छात्रा हैं। ये विद्यालय के स्काउट गाइड टीम के टीम लीडर भी हैं। बीते पाँच महीने से ये अनवरत विज्ञान शिक्षक एवं स्काउट मास्टर सन्तोष कुशवाहा के निर्देशन में अपने-अपने शोध कर रहे थे। पवन राजभर का शोध खेतों में पराली जलाने से पौधों के जमाव व वृद्धि पर पड़ने वाले प्रभाव पर था तो अनामिका का प्रार्थना सभाओं के दौरान बालिकाओं को चक्कर आने तथा दीपक का पौधों पर सूर्य के भिन्न-भिन्न स्तर पर प्रकाश के प्रभाव पड़ने को लेकर था। इस दौरान मार्गदर्शक विज्ञान शिक्षक संतोष कुशवाहा ने बताया कि इन विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर प्रेजेंटेशन प्रयागराज के तेलियरगंज स्थित पतंजलि ऋषिकुल स्कूल में होगा। जहाँ इन बच्चों को साइन्स वर्कशाप, देश के वैज्ञानिकों से मिलकर उनसे प्रश्न पूछने का मौका, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने और बस द्वारा संगम क्षेत्र का भ्रमण करने का मौका मिलेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दबंगई से जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मचा हड़कंप
हाइड्रोसील के ऑपरेशन के लिए लगेगा शिविर, जिले में कई स्थानों पर होगा आयोजन >>