नंद रेजीडेंसी में डीएसओ ने मारा छापा, सैकड़ों किलो मिली ये खतरनाक सामग्री, मुकदमा दर्ज





गाजीपुर। नगर के रिहायशी क्षेत्र में मौजूद निजी होटल नंद रेजीडेंसी में ज्वलनशील एलपीजी सिलिंडरों की तय से ज्यादा मात्रा में भंडारण करने पर होटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। शनिवार को जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने नगर के होटलों, ढाबों आदि पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नंद रेजीडेंसी की रसोई में 12 कॉमर्शियल भरे हुए गैस सिलिंडर बरामद हुए। बताया कि रिहायशी क्षेत्र में एक ही स्थान पर 100 किलो से अधिक एलपीजी का भंडारण अपराध है। कहा कि अत्यधिक ज्वलनशील होने के चलते ऐसे नियम बनाए गए हैं। लेकिन नंद रेजीडेंसी में एक ही स्थान पर 12 सिलिंडर पाए गए, जिसमें करीब 228 किग्रा गैस भरी हुई है। कहा कि किसी तरह की घटना घटित होने पर बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद होटल ने सभी नियमों को ताक पर रख दिया। इसके पश्चात न्यू सम्राट ढाबा व फेमिली रेस्टोरेंट पर छापा मारा। जहां 4 घरेलू सिलिंडरों लगाकर व्यवसाय किया जा रहा था। कार्यवाही के बाद कोतवाली में नंद रेजीडेंसी के मैनेजर अशोक दुबे समेत मार्केटिंग मैनेजर विवेकानंद पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं न्यू सम्राट ढाबा के संचालक नागेंद्र कुमार, रामाश्रय कुशवाहा व अभिषेक कुशवाहा निवासी गिरधारीपुर छावनी लाइन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। कार्रवाई के दौरान हड़कंप मचा रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताते हुए भाजपा नेताओं ने फूंका बिलावल भुट्टो का पुतला, बयान को बताया पाकिस्तान के लिए घातक
मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा के तीसरे दिन सरकार ने दी बड़ी चोट, लखनऊ में 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क >>