पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताते हुए भाजपा नेताओं ने फूंका बिलावल भुट्टो का पुतला, बयान को बताया पाकिस्तान के लिए घातक
गाजीपुर। पाकिस्तान का विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए बयान के बाद भाजपा ने राष्ट्रव्यापी विरोध किया। इसी क्रम में गाजीपुर में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताते हुए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ नारे लगाए गए और भुतहियाटांड़ स्थित सैनिक चौराहे पर दोनों का पुतला फूंका गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तानी विदेश मंत्री के शर्मनाक और आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ ये प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छावनी लाइन से सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जूलुस निकाला और हाथों में पाकिस्तान तथा बिलावल भुट्टों के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लेकर भुतहियाटांड़ चौराहे पहुंचे और पाकिस्तान व बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति भयावह हो चुकी है और देश पर से पाकिस्तानी सरकार का नियंत्रण समाप्त हो चुका है। ऐसे में सस्ती लोकप्रियता के लिए बिलावल भुट्टो की टिप्पणी सामने आई है, जिसे भारत कत्तई बर्दाश्त नहीं करने वाला है। जिला प्रभारी ने कहा कि विश्व के लोकप्रिय और सर्वमान्य नेता के खिलाफ अपमानजनक शब्दों की टिप्पणी पाकिस्तान को महंगी पडे़गी। सरोज कुशवाहा ने कहा कि पाकिस्तान में जब-जब गृहयुद्ध की स्थिति बनती है तब-तब वह भारत और उसके नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करता है। लेकिन भारत के लोकप्रिय नेता के खिलाफ पाकिस्तानी विदेश मंत्री की यह टिप्पणी अब उसके लिए ही घातक बनेगी। इस मौके पर जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, लोक सभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय, बृजेन्द्र राय, सुनील सिंह, बृजनन्दन सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रो शोभनाथ यादव, दयाशंकर पांडेय, रमेश सिंह पप्पू, बालकृष्ण त्रिवेदी, अवधेश राजभर, विनोद अग्रवाल, डॉ मुराहू राजभर, मनोज सिंह, संकठा प्रसाद मिश्रा आदि रहे।