राष्ट्रीय अंधता निवारण के तहत सैदपुर सीएचसी में लगा शिविर, 12 लोगों के लेंस का हुआ सफल प्रत्यारोपण





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क रूप से नेत्र ऑपरेशन का शिविर लगाया गया। इस दौरान शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। इस दौरान केंद्र पर सैदपुर कस्बा समेत अन्य गांवों के कुल 12 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया, सभी के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। इसके बाद उनमें मुफ्त चश्मा वितरित किया गया। गाज़ीपुर जिला अस्पताल से आई नेत्र सर्जन डॉ स्नेहा सिंह ने नेत्र परीक्षण अधिकारी अनिल कुमार व प्रशांत कुमार सङ्ग सभी मरीजों का ऑपरेशन किया और उनमें दवाएं वितरित की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रिकार्ड दो माह 4 दिन में हट गया न्यू लीलावती हॉस्पिटल पर बंद सरकारी ताला, सब कुछ ठीक मिलने पर न्यायालय ने दिया आदेश
पर्यावरण संरक्षण का ऐसा जुनून कि इस ठंड में साइकिल पर सवार होकर दिल्ली से निकले 3 युवा, करेंगे पूरे भारत की यात्रा >>