हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकारी रास्ते पर बने अवैध पक्के निर्माण पर चला बुलडोजर, कई लोग हुए बेघर





गाजीपुर। नगर के मीरनपुर सक्का गांव में सरकारी रास्ते पर बने हुए अवैध निर्माण पर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन का बुलडोजर चल गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मीरनपुर सक्का गांव में सरकारी चकमार्ग है। उस पर कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण करते हुए उस पर पक्के निर्माण बनाकर वहां रहना शुरू कर दिए थे। मामला हाईकोर्ट में गया तो न्यायाधीश ने कब्जा हटवाने का आदेश दिया। जिसके बाद रविवार को सुबह ही पूरी फोर्स बुलडोजर लेकर पहुंच गई और वहां करीब एक दर्जन पक्के मकानों को चिह्नित किया गया। इसके पश्चात बुलडोजर चलवाकर कई पक्के निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। शेष को एक सप्ताह का समय दिया गया है। कार्रवाई के दौरान हड़कंप मचा रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूरे पूर्वांचल में अपने तमंचे से आतंक मचाने वाले 25 हजार के ईनामी बदमाश का गाजीपुर पुलिस ने किया एनकाउंटर
बालिका संरक्षण गृह का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट >>