पूरे पूर्वांचल में अपने तमंचे से आतंक मचाने वाले 25 हजार के ईनामी बदमाश का गाजीपुर पुलिस ने किया एनकाउंटर
दिलदारनगर। स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर से हाफ एनकाउंटर करते हुए पूरे पूर्वांचल में आतंक मचाने वाले 25 हजार के ईनामी को गिरा दिया और उसे अस्पताल ले गए। उसके पास से अवैध तमंचा बरामद हुआ। उस पर कई जिलों में कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं। नगसर रेलवे क्रासिंग के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक तेजी से आती दिखी। रोकने पर बाइक सवार बदमाश ने पुलिस को गाली देते हुए हट जाने को कहा। पुलिसकर्मी नहीं हटे तो उसने कमर से तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिससे टीम हड़बड़ा गई। इसके बाद मौका देखकर बदमाश दिलदारनगर की तरफ भागने लगा। जिसके बाद नगसर थानाध्यक्ष ने उसका पीछा किया। जिसके बाद क्राइम ब्रांच व दिलदारनगर पुलिस की टीम ने उसे रक्सहां मोड़ पर घेर लिया और सरेंडर करने को कहा। लेकिन बदमाश ने फिर पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने फायर किया तो उसके पैर में गोली लगी। जिसके बाद बदमाश गिर गया। उसे पुलिस लेकर अस्पताल गई। मौके पर एसपी ओमवीर सिंह भी रात में ही पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी पर 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित था। उसने अपना नाम जितेंद्र कुमार पुत्र शिवपूजन निवासी गरथहां सिंधौरा वाराणसी बताया। उसके पास से तमंचा व कारतूस आदि बरामद हुआ। बताया कि आरोपी पर कई जनपदों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गाजीपुर के खानपुर व दिलदारनगर में 1-1, वाराणसी के बड़ागांव, कपसेठी में 1-1, जंसा में 2, मिर्जामुराद में 4, चोलापुर में 2, भदोही के ज्ञानपुर, चंदौली के धानापुर, जौनपुर के नेवढ़ियां व केराकत थाने में 1-1 व मछलीशहर थाने में 2 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी।