भ्रष्टाचार का नया तरीका, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में गेहूं की बोरियों में निकल रहे बड़े-बड़े पत्थर





सादात। बहरियाबाद के इब्राहिमपुर गांव में गेहूं की बोरियों में पत्थरों के टुकड़े निकल रहे हैं। जिससे लोग हैरान व परेशान हैं। लोगों का कहना है कि घोटाले का ये नया तरीका है। गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का संचालन स्वयं सहायता समूह के जिम्मे है। समूह की अध्यक्ष श्वेता सिंह ने बताया कि ये दुकान उन्हें बीते 19 नवंबर को आवंटित हुई थी। बताया कि शनिवार को पहली बार वितरण कार्य शुरू किया गया। गेहूं की बोरियों को जब खोला गया तो उसमें से पत्थरों के बड़े-बड़े टुकड़े निकले। बताया कि एक बोरी में करीब ढाई किलो वजन के कई पत्थर निकले। बताया कि अब तक तीन बोरियों में ऐसे पत्थर निकल चुके हैं। बताया कि ये बोरियों का वजन बढ़ाने के लिए पत्थर भरे गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भ्रष्टाचार का नया तरीका, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में गेहूं की बोरियों में निकल रहे बड़े-बड़े पत्थर
सांसद अफजाल अंसारी ने जमानियां में किया 19 करोड़ की 3 सड़कों का शिलान्यास, आमजन को मिलेगी सहूलियत >>