सांसद अफजाल अंसारी ने जमानियां में किया 19 करोड़ की 3 सड़कों का शिलान्यास, आमजन को मिलेगी सहूलियत
दिलदारनगर। जमानिया के फुल्ली और दिलदारनगर क्षेत्र में 19 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन संपर्क मार्गों का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी ने रविवार को किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि जमानियां विधानसभा की जिन तीन सड़कों का शिलान्यास किया गया है, उनमें दिलदारनगर से पलिया-ताजपुर कुर्रा संपर्क मार्ग, दूसरा दिलदारनगर खजुरी अरंगी संपर्क मार्ग तथा तीसरा दिलदारनगर जमानियां मुख्य सड़क संपर्क मार्ग है। बताया कि तीनों सड़कों की कुल लागत 19 करोड़ के लगभग है। जिसमें से सिर्फ फुल्ली उतरौली संपर्क मार्ग की कुल लागत 10 करोड़ 90 लाख है। कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत धन का आवंटन हुआ है। कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधीन इन सड़कों का निर्माण होना है। कहा कि पीएमजीएसवाई योजना के तहत जिले में 190 करोड़ रूपए लागत की कुल 250 किलोमीटर की 36 सड़कों को अब तक स्वीकृत कराया जा चुका है। जिनमें से 92 किलोमीटर की सड़कें पूर्ण हो चुकी हैं और बची हुई सड़कों पर शिलान्यास का कार्यक्रम चल रहा है। जिसे दिसंबर 2023 तक कार्यदायी संस्था को पूर्ण करना है। अभी 120 किलोमीटर की 13 सड़कों का स्टीमेट हमारे द्वारा प्रस्तावित है। उन पर स्वीकृति मिलने के बाद उनका भी शिलान्यास किया जाएगा। सांसद ने कहा कि हमारी मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें अच्छी गुणवत्ता वाली बनाई जाएं, ताकि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके। इस दौरान अध्यक्षता कर रहे विधायक ओमप्रकाश सिंह ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने सांसद द्वारा कराए जा रहे कार्यों पर आभार जताया। कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार भी हमारे क्षेत्र उतना विकास नहीं किया, जितनी लोग अपेक्षा करते थे। इसके बावजूद अपने दम पर क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। कहा कि जल्द ही एक विद्युत उपकेंद्र का निर्माण भी कराया जाएगा। इसकी शासन से स्वीकृति भी मिल चुकी है। इस मौके पर पूर्व विधायक उमाशंकर सिंह कुशवाहा, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता नीरज, सहायक अभियंता प्रवीण, नपा अध्यक्ष एहसान जफर, सपा के विस अध्यक्ष अनिल यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष काशीनाथ यादव, सद्दाम खान, हरिवंश यादव, प्रमोद यादव, रजनीकांत यादव, विजय यादव, दयाशंकर यादव, अनिल यादव आदि रहे। संचालन विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने किया।