समाजसेवी की याद में हुआ कार्यक्रम, 150 गरीबों में बांटे गए कंबल





दुल्लहपुर। क्षेत्र के धामूपुर गांव स्थित भोलानाथ स्मारक महाविद्यालय में समाजसेवी स्व. महरजिया देवी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां पर क्षेत्र के करीब 150 गरीबों में कंबल वितरण किया गया। स्व. महरजिया समाजसेवी अनिकेत चौहान की दादी थीं। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबन्धक व सिटी हड्डी हॉस्पिटल के आर्थो सर्जन डॉ केपी सिंह व ग्राम प्रधान डॉ सिकानु राम ने गरीबों में कंबल वितरित किया। सर्दियों में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे कार्यक्रम आयोजित हुए हैं लेकिन पहली बार इतना बेहतर कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने सामाजिक संस्था सृजन फाउंडेशन ट्रस्ट व उसके अध्यक्ष अनिकेत चौहान का भी आभार जताया। अनिकेत चौहान ने भी लोगों से अपील किया कि वो एक कदम बढ़ाकर गरीबों की सेवा में आगे आएं। कंबल पाकर देवन्ती देवी, धरमी देवी, गुलाब राजभर, घुरहू राजभर, आशा देवी, चिंता देवी, बेचू चौहान, धनेश्वरी देवी, कौशिल्या देवी, हरिचंद राजभर आदि ने आभार जताया। इस मौके पर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र यादव, स्वामीनाथ यादव, गुड्डू, संतोष, सूरज, महावीर, जैनुल हसन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्व. अनीता की जयंती पर गरीबों में बांटे गए गर्म कपड़े व कंबल, चहके लोग
भ्रष्टाचार का नया तरीका, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में गेहूं की बोरियों में निकल रहे बड़े-बड़े पत्थर >>