विवाहिता ने पति व जेठानी के खिलाफ थाने में दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मुकदमा





बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के चकबेनी रामपुर गांव निवासिनी विवाहिता ने शनिवार को अपने पति आदि के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी देने की तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जुट गई। पीड़िता प्रियंका चौहान ने बताया कि बेवदा गांव निवासी उसके पिता रामाधार चौहान ने जून 2021 में उसकी शादी चकबेनी रामपुर निवासी लालबहादुर चौहान संग धूमधाम से की। विदाई में भी यथाशक्ति उपहार दिया। लेकिन शादी के बाद से ही पति व जेठानी किरन चौहान बाइक व दो लाख रुपये की मांग करने लगे। मेरे द्वारा मना करने पर वह पिटाई भी करने लगे। बीते दिनों उन्होंने हमें मारकर घर से निकाल दिया। जिसके बाद अपने पिता को बुलाकर मायके आ गई। पीड़िता ने पति व जेठानी के खिलाफ तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परिषदीय स्कूलों में अब गुरूजी को कैमरे में चेहरा दिखाकर देनी होगी ऑनलाइन हाजिरी, की जाएगी जियो फेसिंग
सेवानिवृत्त फौजी ने एसपी को पत्र भेजकर थानाध्यक्ष पर लगाया गंभीर आरोप, थाने में गालियां देने व पीटने की कही बात >>