परिषदीय स्कूलों में अब गुरूजी को कैमरे में चेहरा दिखाकर देनी होगी ऑनलाइन हाजिरी, की जाएगी जियो फेसिंग



खानपुर। शासन के आदेश के बाद अब सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को स्कूलों में उनको अपने चेहरे से हाजिरी देनी होगी। ऐसा आदेश शासन ने शिक्षकों के समय से स्कूल पहुंचने के लिए दिया है। स्कूलों में शुरू होने वाले फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से स्कूल में देर से आने वाले या फिर अनुपस्थित शिक्षकों के बारे में भी आसानी से पता चल सकेगा। प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में टैबलेट के माध्यम से लगाई जाने वाली हाजिरी चेहरा पहचान प्रणाली यानी फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से होगी। इसे प्रेरणा पोर्टल से भी जोड़ा जाएगा, ताकि यहां मौजूद फोटो से उसका मिलान हो सके। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त कैमरे होंगे, जिससे हाजिरी लगेगी। इससे स्कूलों में तैनात शिक्षकों की फोटो से हाजिरी की फोटो का मिलान स्वतः ही कर दिया जाएगा। इसके अलावा जियो फेसिंग भी इसमें की जाएगी ताकि स्कूल के बाहर से फोटो इसमें अपलोड न की जा सके। बता दें कि प्रेरणा पोर्टल पर सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का डेटा मौजूद है। स्कूल की शुरूआत और छुट्टी के समय फोटो ली जाएगी और इससे ही शिक्षकों और विद्यार्थियों की हाजिरी भी लगाई जाएगी।