एंबुलेंस के अंदर ईएमटी ने कराया सुरक्षित प्रसव





गाजीपुर। क्षेत्र के मिरनापुर सक्का में एक गर्भवती का एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया है। प्रभारी दीपक राय ने बताया कि एंबुलेंस के लिए फोन आने पर ईएमटी गिरजेश कुमार व पायलट राजकुमार एम्बुलेंस लेकर पहुंचे। वहां से ममता पत्नी गुलाब को लेकर चले लेकिन कुछ ही दूर जाने पर उसे पीड़ा शुरू हो गई। जिसके बाद एंबुलेंस रोककर ईएमटी ने घर की महिलाओं के सहयोग से अंदर ही सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसी क्रम में सैदपुर के जीयनचक में भी एंबुलेंस में प्रसव कराया गया। प्रभारी अखंड सिंह ने बताया कि आशा कार्यकर्ता कंचन के फोन आने पर पायलट विशाल यादव और ईएमटी सुनील कुमार यादव पहुंचे और गर्भवती गुड़िया बिंद पत्नी अजीत बिंद को लेकर चले। रास्ते में ही पीड़ा होने पर सुरक्षित प्रसव कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर हुई गोष्ठी, छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर सीएचसी में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, लोगों को किया जागरूक >>