प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर हुई गोष्ठी, छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
खानपुर। क्षेत्र के टड़वा स्थित रामजीत डिग्री कालेज में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर छात्रों को जागरूक किया गया। निदेशक डॉ पूनम यादव ने कहा कि आज देश मानव द्वारा निर्मित प्रदूषण से जूझ रहा है। जिसके कारण विभिन पर्यावरणीय समस्याएं उत्पन हो गयी हैं। जल, थल, वायुमंडल सहित जीवमंडल का सम्पूर्ण पारिस्थितिक तंत्र प्रदूषण के कारण गहरे संकट में है। पर्यावरण प्रदूषण बहुत ही खतरनाक स्तर पर है। जिससे सभी जीवित प्राणियों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है। कहा कि पॉलीथिन, प्लास्टिक और केमिकल खाद के उपयोग के कारण होने वाला प्रदूषण मिट्टी की गुणवत्ता को खराब कर रहा है और जलीय जीवन को लगातार समाप्त कर रहा है। छात्र, युवा और प्रबुद्ध वर्ग बढ़ते प्रदूषण और इसके प्रभाव के बारे में आम जन मानस में जागरूकता पैदा करने का कार्य करें। जिससे बढ़ते प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके। इस मौके पर रामविलास चौहान आदि रहे।