प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 109 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, पाई गई 11 एचआरपी महिलाएं





गाजीपुर। सुरक्षित मातृत्व दिवस भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग के एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच एवं उचित प्रबंधन को लेकर प्रत्येक माह के 9 व 24 तारीख को आयोजन किया जाता है। जिसके तहत गुरुवार को मुहम्मदाबाद सीएचसी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 109 महिलाओं की जांच व 11 एचआरपी महिलाओं को चिह्नित कर उन्हें उचित प्रबंधन की जानकारी दी गई। अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि केंद्र पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य को बेहतर रखरखाव और सुरक्षित प्रसव को लेकर महिला डॉक्टर द्वारा जांच एवं परामर्श दिया गया। जिसके तहत महिला चिकित्साधिकारी डॉ नीरज मौर्य ने 109 गर्भवती महिलाओं की जांच की। बताया कि जांच में कुल 11 एचआरपी महिलाएं भी चिह्नित की गई हैं। जिनके उचित प्रबंधन के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर आईसीटीसी कक्ष में एलटी इकराम द्वारा महिलाओं की एचआईवी, सिफलिस जांच की गई तथा काउंसलर नीरा राय द्वारा सभी के सुरक्षित प्रसव को लेकर काउंसलिंग की गई। लैब सहायक ओमप्रकाश द्वारा हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड ग्रुप, एल्बुमिन, प्रोटीन इत्यादि की जांच की गई। स्टाफ नर्स वंदना द्वारा सभी को प्रसव से पूर्व बरतने वाले सावधानियों के बारे में बताया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रकृति के पंचतत्व के स्त्रोत हैं ईश्वर, इन्हीं के चलते संभव है जीवन - महामंडलेश्वर
उत्तर प्रदेश का इकलौता मॉडल केंद्र बना जिले का ये टीकाकरण केंद्र >>