एकल विद्यालय ने कराया भजन संध्या व विचार गोष्ठी का आयोजन, कई राज्यों व जनपदों से पहुंचे कलाकार
देवकली। विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में संचालित होने वाले एकल विद्यालय के तहत देवकली बाजार के डीह बाबा मैदान मे भजन संध्या व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन लखनऊ के संच प्रमुख संतोष तोले ने दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर किया। कार्यक्रम में लखनऊ, कानपुर, उड़ीसा, अमेठी, कौशाम्बी, लखीपुर खीरी आदि से दर्जनों कलाकार आए थे और अपने भजन के माध्यम से आरोग्य, शिक्षा, धर्मांतरण, विकास आदि विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने कहा कि जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। आज पूरे देश में भारतीय संस्कृति को तहस-नहस करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं और धर्मान्तरण करने के लिए विदेशी तत्वों के इशारे पर कई संगठन सक्रिय हो गए हैं। कहा कि ऐसे लोगों व संगठनों से सावधान रहें। अपील किया कि ऐसे लोगों के इरादे को उजागर करने के लिए आम लोगों को भी जागरुक करें। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि संच समिति के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक शिवपूजन राम, अरुण कुमार, दयाशंकर पाण्डेय, जनार्दन सिंह, नागेन्द्र प्रसाद, तेरसू यादव, केपी गुप्ता, पुनवासी राम, नरेन्द्र मौर्य, कैलाश यादव, पारस बिन्द, प्रभुनाथ पाण्डेय, पवन वर्मा, अजय यादव, दिनेश यादव, अखिलेश कुशवाहा, गुरुप्रसाद गुप्ता, राजेश गुप्ता, ऋषिकेश सिंह, फैलू सिंह, दिनेश बरनवाल आदि रहे। अध्यक्षता प्रवीण त्रिपाठी व संचालन अरविन्द लाल श्रीवास्तव ने किया।