विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेले का हुआ आयोजन, बच्चों का हुनर देख मोहित हुए लोग
खानपुर। क्षेत्र के बभनौली स्थित राधिका रूरल एकेडमी में बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रबंधक डॉ नीरज यादव ने बताया कि कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों ने अलग-अलग विषयों पर मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई थी। बताया कि मेले में कुल 20 मॉडल लगाए गए थे। निर्णायक डॉ सीमा देवी ने रोड सेफ्टी, पर्यावरण सुरक्षा और जल संरक्षण के मॉडल को विजेता के रूप में चयनित किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि लालबहादुर यादव ने उत्कृष्ट, श्रेष्ठ और उत्तम मॉडल के विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान बच्चों के साथ ही अभिभावकों ने भी बाल मेला तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आनंद उठाया। अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर उनके प्रयास की प्रशंसा की। इस मौके पर ज्योति पांडेय, प्रकाश प्रजापति, पूनम यादव, अनिल कन्नौजिया, मिथिलेश यादव आदि रहे।