सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी पहली बार पहुंचे ग़ाज़ीपुर, प्रथम आगमन पर स्वागत कर गद्गद् हुआ वेद इंटरनेशनल स्कूल
सैदपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सचिव अनुराग त्रिपाठी अपने भ्रमण के दौरान पहली बार गाजीपुर पहुंचे। इस दौरान गाजीपुर में पहुंचने के बाद वो बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल पर पहुंच गए। जहां उनका प्रबंधक निदेशक पंकज श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात सचिव ने पूरे विद्यालय जायजा लिया। इस दौरान विद्यालय में उपलब्ध संसाधन व विद्यालय भवन के भौगोलिक स्थिति को देखकर उन्होंने काफी सराहना की। विद्यालय पर पहुंचते ही उन्होंने कक्षाओं के साथ ही विद्यालय भवन का स्ट्रक्चर देखा और वहां उपलब्ध होने वाली आग बुझाने हेतु फायर ब्रिग्रेड यंत्र आदि का अवलोकन किया। विद्यालय में लगे सोलर पैनल को देखकर उन्होंने सराहना की। कहा कि विद्यालय में बच्चों को तो पढ़ाया लिखाया जाता ही है, लेकिन शिक्षक भी नित्य कुछ नया सीखकर बेहतर बनने का प्रयास करें। आधुनिक शिक्षा पद्धति अपनाने के साथ ही उन्होंने बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न करने को कहा। सचिव के पहुंचने पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने तिलक लगाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। चेयरमैन अनिल श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने गुलदस्ता व किताब देकर उनका स्वागत किया। पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि खुद सचिव ही कहा करते हैं तो समाज को बदलना है तो बुके यानी गुलदस्ता की जगह बुक यानी किताब देकर स्वागत करो। जिसके चलते इस तरह से उनका स्वागत किया गया। सचिव के साथ आई उनकी पत्नी निष्ठा त्रिपाठी का प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव ने स्वागत किया। इस दौरान सचिव ने काफी देर तक वार्ता की। पंकज श्रीवास्तव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सीबीएसई के सचिव, जिनके जिम्मे भारत के 28 हजार स्कूलों के अलावा दुनिया के कई देशों में सीबीएसई से चलने वाले स्कूल हैं। उनका गाजीपुर में आकर वेद इंटरनेशनल स्कूल का निरीक्षण करना काफी गौरवान्वित करने वाला है। कहा कि इससे न सिर्फ स्कूल का, बल्कि पूरे गाजीपुर का मान बढ़ा है। इस मौके पर लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रबंधक मुरलीधर यादव, हैप्पी होम स्कूल वाराणसी के प्रबंधक पुष्परंजन अग्रवाल, निधि अग्रवाल, रितेश कुमार मिश्रा, संतोष कुमार पांडेय, महेश शुक्ला, अभिभावक विनीत जायसवाल आदि मौजूद थे।