टाउन नेशनल इंका में हुई संगोष्ठी व क्विज प्रतियोगिता, जिपं अध्यक्ष ने किया शुभारंभ





सैदपुर। शिक्षा क्षेत्र के ग्रामप्रधान, नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापकों की संगोष्ठी व क्विज प्रतियोगिता मंगलवार को टाउन नेशनल इंटर कालेज के सभागार में हुई। कक्षा छह में कंपोजिट विद्यालय डहन की अंकुश कश्यप प्रथम, कक्षा सात में कंपोजिट विद्यालय औड़िहार की नम्रता कुशवाहा व कक्षा आठ में कंपोजिट विद्यालय इचवल के आर्यन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उन्होंनें पुरस्कृत किया। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में टेबल, बेंच, टाइल्स लगाने के साथ ही अन्य कार्य किए गए हैं। जिससे परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन व उपस्थिति में वृद्धि हुई है। उन्होंने ग्रामप्रधानों व नगर निकाय के सदस्यों से आह्वान किया कि परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने में सहयोग करें। जिला पंचायत से उन्होंनें हर संभव मदद का भरोसा दिया। डायट प्राचार्य उदयभान ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर किसी का अधिकार है। उन्होंने कहा कि रुचिपूर्ण शिक्षा के लिए नई विधाओं का प्रयोग करें। एआरपी अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में प्रेषित धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग छात्र-छात्राओं को दो जोड़ी यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा, बैग व स्टेशनरी खरीदने में करें। इस मौके पर राजेश गिरि, विजय अमृतराज, रामजीत यादव, प्रियंका आदि रहे। संचालन संतोष राय व आभार खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी पहली बार पहुंचे ग़ाज़ीपुर, प्रथम आगमन पर स्वागत कर गद्गद् हुआ वेद इंटरनेशनल स्कूल
सैदपुर के धान क्रय केंद्र पर शुरू हुई धान की खरीद, एसडीएम ने धान बेचने आए किसान का माल्यार्पण कर किया स्वागत >>