सैदपुर : राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हो चुकीं मेट्रन हुई सेवानिवृत्त, सैदपुर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत





सैदपुर। बलिया के जिला अस्पताल स्थित सीसीयू में बतौर वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हो चुकीं सैदपुर निवासिनी सुशीला देवी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गईं। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद जहां जिला अस्पताल में उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वहीं उनके नगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। नगर के वार्ड 3 में मंगलवार को उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। बसपा के पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर जितेंद्र मानव ने कहा कि सुशीला देवी को उनके बेहतर कार्यों के लिए 2019 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा फ्लोरेंस नाइटेंगल सम्मान से सम्मानित किया गया था। ये पूरे सैदपुर के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर राधेश्याम प्रधान, भाईचारा समिति के विस अध्यक्ष रमेश प्रजापति, पूर्व विस अध्यक्ष मोहन कुशवाहा, महेंद्र सिंह यादव, तैय्यब सिद्दिकी, बृजभान, राकेश कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : 31वें प्रादेशिक रोवर्स एवं रेंजर्स समागम-2025 की चैंपियन बनी गाजीपुर की टीम, चैंपियन का लगातार दूसरा खिताब, आगमन पर हुआ स्वागत
सैदपुर : गोरखपुर से आए हिमांशु सिंह बने सैदपुर तहसीलदार, ग्रहण किया कार्यभार >>