एक बार फिर मरी मानवता व रिश्ते हुए तार-तार, गाजीपुर से आया खौफनाक व दिल दहला देने वाला मामला
मुहम्मदाबाद। गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद से एक बार फिर मानवता व रिश्तों को तार-तार कर देने वाला खौफनाक घटना सामने आया है। कठउत गांव निवासिनी वृद्ध मां-बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या का पूरा संदेह मृतका के सगे बेटे पर है, जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद वाराणसी रेंज के आईजी भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। गांव में कौशल्या देवी 70 पत्नी स्व. केदार राजभर अपनी बेटी मालती देवी 40 पत्नी वीरेंद्र राजभर व अपने पुत्र गौरीशंकर राजभर के साथ रहती थी। मालती की शादी बलिया के चितबड़ागांव में हुई थी। लेकिन मां की देखभाल के लिए वो बीते एक साल से ससुराल की बजाय मायके में मां व भाई के साथ रह रही थी। गौरीशंकर के अनुसार, बीती रात वो किसी कार्यक्रम में गया था। वहां से आया तो वो घर न जाकर कहीं और सो गया। इस बीच सुबह जब वो घर पहुंचा तो वहां बिना छत के बने कमरे में मां व बहन का शव पड़ा था। इसके बाद उसने शोर मचाकर हत्या की बात बताई। जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी ओमवीर सिंह समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया। बाद में आईजी रेंज के. सत्यनारायणा भी मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करके घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया। इधर पुलिस की जांच में पता चला कि गौरीशंकर गांव के ही संजय राय के साथ जमीनों की दलाली करता था। इस बीच उसने अपने पट्टीदार की जमीन को 22 लाख रूपयों में गांव के ही मुसाफिर राम को बेच दिया था और अपने पट्टीदार को रूपया भी नहीं दिया। जिसके बाद उसने आपत्ति कर दी। इसके बाद मुसाफिर भी अपना रूपया वापिस मांगने लगा। जिसे लेकर कई बार हुई पंचायत में तय हुआ कि मुसाफिर को गौरीशंकर रूपया वापिस देगा। इसके लिए वो अपना घर बेच देगा। लेकिन घर पर मां कौशल्या व बहन मालती घर बेचने को तैयार नहीं थे। जिसके चलते आए दिन गौरीशंकर से उनका विवाद भी होता रहता था। ग्रामीणों के अनुसार, गौरीशंकर से होने वाले झगड़ों की वजह से ही मालती ससुराल की बजाय अपने बच्चे के साथ मां के साथ ही रहती थी। ताकि वो देखभाल कर सके। उसे क्या पता था कि यही वजह उसके काल की वजह बन जाएगी। इधर घटना के बाद पुलिस ने शंका के आधार पर गौरीशंकर को हिरासत में ले लिया। इधर गौरीशंकर ने भी थाने में हत्या के बाबत दो पर आशंका जताते हुए तहरीर दी है।