जीबी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस, खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दमखम





सैदपुर। बाल दिवस के मौके पर सोमवार को क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के मौके पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, स्पून रेस, सैक रेस, टग ऑफ वार, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ व छोटे बच्चों के लिए जलेबी व टॉफी दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान स्कूल के सभी 4 हाउस सुभाष हाउस, रमन हाउस, टैगोर हाउस व अशोका हाउस के बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपना दम-खम दिखाया। इस दौरान बच्चों के लिए कई रोचक कार्यक्रम हुए। जिससे पूरे दिन बच्चे स्कूल में चहकते रहे। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की निदेशक प्रियंका बरनवाल व एकेडमिक डायरेक्टर अरविंद राय ने मां सरस्वती व पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू को बच्चे बेहद पसंद थे और वो भी बच्चों से बेहद लगाव रखते थे। उनका लगाव इस कदर था कि उनकी जयंती को ही बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इस मौके पर सौम्य प्रकाश बरनवाल आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ईएमटी ने एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव
लालसा इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाया गया बाल दिवस, चित्रकला के साथ ही हुआ दर्जनों खेलों का आयोजन >>