सादात : शिक्षण संस्थाओं में लगाया गया बाल मेला, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, मोमोज, चाट आदि का उठाया लुत्फ





सादात। नगर स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल और मां काली आदर्श पब्लिक स्कूल शिशुआपार में बाल मेला लगाया गया। जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। मेले की शुरुआत सुबह हुई और दोपहर तक बच्चों और अभिभावकों का स्टालों पर जमावड़ा लगा रहा। मेले में बच्चों ने मोमोज, पानी पूरी, आलू चाट, भेल पूरी, सजावटी वस्तुओं के स्टाल लगाए, जिसमें शिक्षकों व बच्चों संग अभिभावकों ने जमकर खरीदारी की। इस मौके पर मां काली आदर्श पब्लिक स्कूल शिशुआपार के प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार राय, प्रिंसिपल सुधा राय, प्रवेश कुमार, अवधेश राम, सोनी, कृष्णानन्द गुप्ता, तनु गुप्ता, अंजली गुप्ता, होली चाइल्ड स्कूल सादात के प्रबंधक डा. जयप्रकाश भारती, प्रिंसिपल रीता शर्मा, शालिनी आर्या, ज्योति बरनवाल, रंजन बरनवाल, रंजना सिंह, बिन्दु, आरती चौहान, पूजा सिंह, नंदिता तिवारी, सौम्या वर्मा, आदित्य आर्या सहित बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाल दिवस पर सनशाइन स्कूल में हुआ बाल मेले का आयोजन, शिक्षकों व अभिभावकों ने भी जमकर की खरीददारी
किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए स्काउट गाइडों ने निकाली जागरूकता रैली, आधा दर्जन गांवों में जाकर समझाया >>