महाविद्यालय में हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक
जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य बृजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित सावधानियां रखने से हजारों जिंदगियों को बचाया जा सकता है। कहा कि प्रत्येक वर्ष यातायात नियमों का पालन नहीं करने से हजारों लोग जिंदगी गंवा देते हैं। कहा कि आवश्यकता है सभी लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि वो सड़क पर चलते समय जागरूक रहें। साथ ही यातायात के नियमों से ग्रामीणों को भी जागरूक करें। इस मौके पर प्रो रमेश कुमार, डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, डॉ. संजीव सेन सिंह, डॉ. संतोष कुमार मिश्रा, डॉ. संध्या गुप्ता, डॉ. जागृति गुप्ता, अश्वनी सिंह आदि रहे। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धनंजय उपाध्याय ने आभार ज्ञापित किया।