कृष्ण सुदामा ग्रुप ने कराया कैंपस सेलेक्शन, 156 युवाओं को देश की प्रतिष्ठित कंपनी ने तत्काल दे दी नौकरी





वाराणसी। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा कैथी में संचालित डॉ. विजय इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी डीवीआइईटी पालिटेक्निक के सौजन्य से मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कैम्पस सेलेक्शन व प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान मेले में पंजीकृत 210 में से 156 युवाओं को देश की जानी मानी कम्पनी धूम ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड औरंगाबाद समेत अन्य कम्पनियों ने विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए ऑफर लेटर प्रदान किया। कम्पनी के एचआर अभिनव यादव द्वारा विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए ऑफर लेटर प्रदान किया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार यादव की युवाओं को रोजगार देने की योजना की जमकर प्रशंसा की। वहीं प्लेसमेंट में चयनित सभी छात्र-छात्राओं को चेयरमैन ने बधाई देते हुए पूरी मेहनत और लगन से कार्य करने की नसीहत दी। इस मौके पर कॉलेज के मुख्य अधिकारी सारंग पांडेय, डीवीआइईटी पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इलाज के दौरान प्रधान का हुआ निधन, पूरे गांव में शोक का माहौल
पुण्यतिथि विशेष : खेलने की उम्र में देश को आजाद कराने में जुट गए थे श्रवण, बीमारी में भी मनाते थे राष्ट्रीय त्योहार >>