50 साल पूरे होने पर भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज की मनाई गई स्वर्ण जयंती, इंटर कॉलेज परिसर में शुरू हुई थी कक्षाएं
जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित पीजी कालेज का स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल वरिष्ठ प्राध्यापकों के साथ इंटर कॉलेज भुड़कुड़ा पहुँचे। शिक्षकों से मिलकर कहा कि 50 वर्ष पूर्व 1972 में इसी परिसर से स्नातक की कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हुआ था। अपने उद्गम स्थल का आभार ज्ञापित करने के दौरान प्राचार्य ने श्री महंथ रामबरन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कहा कि ये दोनों शिक्षण संस्थान एक ही तपोभूमि पर एक ही संस्था से शुरू हुए हैं। उन्होंने अतीत की स्मृतियों को संजोते हुए बेहतर भविष्य की संकल्पना पर बल दिया। इसके बाद नये शिक्षकों संग परिचय किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रभाल मिश्र, प्रो. रमेश कुमार, प्रो. शिवानन्द पाण्डेय, डॉ संतोष कुमार मिश्र, डॉ श्यामनारायण यादव, अश्विनी सिंह, विवेकानंद गिरी आदि रहे। संचालन डॉ. विजयबहादुर सिंह ने किया।