रफ्तार का कहर : नौकरी करके घर जा रहे पत्रकार पुत्र को बोलेरो ने रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम





सैदपुर। थानाक्षेत्र के जौहरगंज स्थित बाईपास के पास तेज रफ़्तार बोलेरो की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सैदपुर के भटौला निवासी पत्रकार के 3 पुत्र व एक पुत्री में सबसे छोटा पुत्र कमल मोहन उर्फ चिंटू 30 वाराणसी के नगर निगम में नौकरी करता था। वो ड्यूटी खत्म कर ट्रेन से औड़िहार आया। वहां रखी अपनी बाइक लेकर घर आ रहा था। वो जौहरगंज से आगे जाकर अपने घर के रास्ते पर उतरने ही वाला था कि तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे रौंद दिया। जिसमें वो गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ से रेफर किया गया। लेकिन वाराणसी में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कमल मोहन की अभी शादी नहीं हुई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : शुरू हुआ यातायात सुरक्षा माह, बिना नियम के मिलने पर एसएसआई ने 10 वाहनों का किया चालान
स्वास्थ्य मंत्री की कड़ाई के बाद फॉर्म में आया गाजीपुर का स्वास्थ्य महकमा, अब रोजाना सभी सरकारी अस्पतालों की जांच करेंगे अधिकारी >>