भारत सरकार के निर्देश पर एनएचएम योजनाओं का हाल जानने दिल्ली से सैदपुर पहुंची पीआईपी की मॉनिटरिंग टीम, किया निरीक्षण
सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण एनएचएम दिल्ली पीआईपी की दो सदस्यीय मॉनिटरिंग टीम ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजनाएं धरातल पर पहुँच रही हैं कि नहीं, टीम ने इस बात की जांच की। सबसे पहले टीम के नोडल इन्वेस्टिगेटर राहुल कुमार व डॉ ज्योति सीएचसी पहुंचे। वहां उन्हांने एक-एक चीज की बारीकी से जांच की। उन्होंने इमरजेंसी, दवा वितरण, टीबी विभाग, कोल्ड चेन, डेंगू वार्ड आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा दवा स्टोर में पहुंचे। दवाओं के एक्सपायरी आदि के बाबत पूछा। कहा कि उन दवाओं को आगे रखें, जो एक्सपायर होने वाली हों। कोल्ड चेन में कहा कि आधुनिक गुणवत्ता के डीप फ्रीजर के लिए डीएम को लिखें। जिस पर अधीक्षक ने कहा कि सीएमओ से मांग की गई है। डेंगू वार्ड में जाकर मरीजों को भर्ती किए जाने की जानकारी ली। बताया कि केंद्र सरकार की मंशा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे। कहा कि इसी बात की पुष्टि के लिए टीम आई थी। बताया कि सैदपुर सीएचसी के पूर्व गाजीपुर के जिला अस्पताल व अंधऊ पीएचसी समेत जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करके सुविधाओं की जांच की गई है। कहा कि इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। इस मौके पर डॉ. एसके सिंह, डॉ. अभय गुप्त, फार्मासिस्ट आशीष सिंह आदि रहे।