10 दिनों के अंदर गड्ढा मुक्त सड़क के दावे के बीच यहां मंगल ग्रह के धरती जैसी बन गई सड़क, रोजाना चलने से हो जाती है रीढ़ के हड्डी की बीमारी
खानपुर। एक तरफ मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी जनपद की सड़कों को दुरुस्त करनी सख्त कवायद कर रही हैं। वहीं सिधौना से बिहारीगंज तक की सड़क आज तक मंगल ग्रह के साथ जैसी बनी हुई है। सड़क में इतने बड़े गड्ढे बने हैं कि उसकी हालत दयनीय से भी बदतर हो चुकी है। सड़क की ये हालत आज से नहीं बल्कि बीते कई सालों से है। कई मील लम्बी इस सड़क की दशा के बाबत अब देखना ये है कि 15 नवम्बर तक इस सड़क की दशा कैसे सुधरती है। इस दिशा में न सिर्फ सैकड़ों बाद विभाग समेत अधिकारियों को पत्र लिखा गया है, बल्कि समाजसेवी राजीव सिंह से लगायत अन्य युवाओं द्वारा सड़क पर धान रोपने से लेकर धरना प्रदर्शन तक किया गया है। इसके बावजूद ये सड़क कई सालों से बदहाल पड़ी है। स्थिति ये है कि इस सड़क पर अगर रोजाना चलना हो तो एक पूरी तरह से स्वस्थ व्यक्ति भी रीढ़ की हड्डी के बीमारी का शिकार हो सकता है।