एक दिन देर से सैदपुर में हुआ तुलसी विवाह का आयोजन, जानें वजह -





सैदपुर। देवउठनी एकादशी के एक दिन बाद सैदपुर नगर में तुलसी विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर समेत क्षेत्र के सभी गांवों में विवाह का आयोजन हुआ। महिलाओं व युवतियों ने एकादशी के दिन ही व्रत रखा था। लेकिन एकादशी को भद्राकाल होने के चलते विवाह कार्य नहीं कराया गया। इसके बाद शनिवार को रीति रिवाजों से तुलसी के पौधे का शालिग्राम रूपी गन्ने से विवाह कराया गया। विवाह कराने के बाद कन्यादान भी किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रविवार को जिला कार्यालय पर होगा भाजपा पिछड़ा मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग
10 दिनों के अंदर गड्ढा मुक्त सड़क के दावे के बीच यहां मंगल ग्रह के धरती जैसी बन गई सड़क, रोजाना चलने से हो जाती है रीढ़ के हड्डी की बीमारी >>