यूबीआई के बकाएदारों संग शाखा प्रबंधक ने की बैठक, कर्जे की माफी का बताया ये उपाय





जखनियां। स्थानीय यूनियन बैंक शाखा में बकायेदार उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए शाखा प्रबंधक आशुतोष मिश्रा ने जानकारी दी। कहा कि पुराने बकायेदार जिनका खाता एनपीए हो गया है, वो अपने साक्ष्यों के साथ जिला मुख्यालय पर आगामी 12 नवंबर को लगने वाले लोक अदालत में पहुंचें और प्रस्तुत कर समायोजन योजना के अंतर्गत लाभ उठाएं। कहा कि इसके तहत बैंक ऋण से मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बैंक के अंतर्गत पुराने बकायेदारों के यहां लोक अदालत से संबंधित जानकारियां भी दे दी गई हैं। लोक अदालत में बैंक के उच्चाधिकारी भी रहेंगे। उनका निर्णय पूरी तरह से मान्य होगा। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी संजय सिंह, अरविंद कुमार, रामप्रताप पांडे, प्रमोद कुमार, अनूप कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल में लगा मीना मंच, बालिकाओं के प्रति सोच बदलने की अपील
दो कॉलेजों में एसडीएम ने बांटे 236 छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन, की सदुपयोग की अपील >>